नोएडा: महाशिवरात्रि के मौके पर व्रत का भोजन खाने के बाद 76 छात्र बीमार

punjabkesari.in Saturday, Mar 09, 2024 - 01:42 PM (IST)

नोएडा: उत्तर प्रदेश के गौतम बुद्ध नगर जिले में ग्रेटर नोएडा के एक निजी छात्रावास में महाशिवरात्रि के मौके पर व्रत का भोजन खाने के बाद 76 छात्र बीमार हो गए। पुलिस ने बताया कि अलग-अलग कॉलेज में पढ़ने वाले ये छात्र नॉलेज पार्क क्षेत्र की आर्यन रेजीडेंसी में रहते हैं। शुक्रवार रात भोजन करने के बाद कई विद्यार्थियों ने बेचैनी, चक्कर आने और उल्टी की शिकायत की।

पुलिस के एक प्रवक्ता ने बताया कि छात्रावास में महाशिवरात्रि के अवसर पर व्रत रखने वालों के लिए बनाई गई कुटू के आटे की पूरियां खाने के बाद 76 विद्यार्थियों की तबीयत बिगड़ गई। जिसके बाद सभी को अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती कराया गया। हालांकि फिलहाल उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है। प्रवक्ता ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। वहीं, विद्यार्थियों ने बताया कि उन्होंने रात को व्रत रखने वाले के लिए अलग से पकाया गया भोजन खाया था। एक निजी अस्पताल में उपचार करा रहे छात्र पीयूष ने कहा, ‘‘ हमने रात करीब साढ़े नौ बजे भोजन किया था। रात करीब साढ़े दस बजे मुझे चक्कर आने लगे और फिर मैं सो गया। कुछ दोस्तों ने देखा कि बहुत से अन्य विद्यार्थियों को चक्कर आने, बेचैनी, उल्टी की दिक्कत हो रही है।''

कैलाश अस्पताल में भर्ती एक अन्य छात्र कुशल ने कहा, ‘‘ आधी रात के आसपास मेरा शरीर कांपने लगा और मुझे बुखार व चक्कर आने लगे। फिर मुझे और मेरे साथ कमरे में रहने वाले दो सहयोगियों को यहां आपातकालीन विभाग में लाया गया। अन्य विद्यार्थियों को भी उल्टी हो रही थी।'' इस बीच, स्थानीय खाद्य सुरक्षा विभाग की एक टीम निरीक्षण के लिए घटनास्थल पर पहुंची। एक अधिकारी ने कहा, ‘‘टीम भोजन तैयार करने के लिए उपयोग किए गए खाद्य पदार्थों और कच्चे माल के नमूने एकत्र करेगी। नमूनों की जांच की जाएगी और रिपोर्ट के आधार पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।''

ये भी पढ़ें.....
- Mayawati ने किसी भी प्रकार के गठबंधन से किया इंकार, बोलीं- "BSP अकेले और अपने दम पर लड़ेगी चुनाव"

बसपा सुप्रीमो मायावती ने किसी भी प्रकार के गठबंधन से साफ इंकार कर दिया है। उन्होंने कहा है कि बीएसपी अकेले और अपने दम पर चुनाव लडेगी। किसी तरह के चुनावी गठबंधन में बीएसपी के जाने की खबर गलत है। उन्होंने ऐसी चर्चा करने वालों की कड़ी निंदा की।

Content Editor

Harman Kaur