76वां स्वतंत्रता दिवस: पुलिस लाइन में मनाया गया आजादी का जश्न, राष्ट्रीय ध्वज फहराकर दी गई सलामी

punjabkesari.in Monday, Aug 15, 2022 - 10:49 AM (IST)

कानपुर: आज स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर पूरा देश अजादी के जश्न में डूबा है। सभी देशवासी पूरे जोर-शोर से अजादी का जश्न मना रहे हैं। इसी बीच कानपुर में थानों से लेकर पुलिस लाइन तक शान से तिरंगा लहराया गया। ध्वजारोहण के बाद कमिश्नर ऑफ पुलिस बीपी जोगदंड ने पुलिसकर्मियों को कर्तव्य परायणता और बालिका सुरक्षा की शपथ दिलाई।



बता दें कि पुलिस लाइन में पंद्रह अगस्त के आजादी का जश्न मनाने के साथ ध्वजारोहण किया गया। कमिश्नर ऑफ पुलिस व अन्य पुलिसकर्मियों ने राष्ट्रीय ध्वज को सलामी देकर राष्ट्रगान गाया और जिसके बाद में पुलिस कमिश्नर ने सभी पुलिसकर्मियों को कर्तव्य परायणता की शपथ दिलाई। पुलिस लाइन में आयोजित स्वतंत्रता दिवस समारोह में सराहनीय कार्य करने वाले पुलिसकर्मियों को शासन एवं पुलिस मुख्यालय से प्राप्त मेडल व प्रशस्ति पत्र प्रदान किए गए।



आजादी की 75वां स्वतंत्रता दिवस पर पुलिस कमिश्नर बी०पी० जोगदंड द्वारा पुलिस लाइन में सुबह झंडारोहण किया गया। इस दौरान राष्ट्रगान की धुन पर राष्ट्रीय ध्वज को सलामी दी गई। साथ ही कानपुर कमिश्नरेट पुलिस में रहकर उत्कृष्ट कार्य करने वाले दर्जनों पुलिसकर्मियों को मेडल और प्रशस्ति पत्र से सम्मानित भी किया गया।

Content Writer

Mamta Yadav