उत्तर प्रदेश में आफत बनी भारी बारिश, दो दिनों में 79 लोगों ने गंवाई जान

punjabkesari.in Sunday, Sep 29, 2019 - 10:45 AM (IST)

लखनऊः देश के कई हिस्सों में बारिश ने एक बार फिर से कहर बरपाया है। उत्तर प्रदेश में बारिश से जन-जीवन प्रभावित है। वहीं पिछले दो दिनों में हुई भारी बारिश के कारण कम से कम 79 लोगों की मौत हो चुकी है।

शनिवार को राज्य के कई हिस्सों में बारिश के कारण 35 लोगों की मौत हो गई है। आजमगढ़ और मिर्जापुर में 4 लोगों की मौत हो गई है, जबकि 3 मौत गाजीपुर और अंबेडकरनगर में हुई हैं। शाम 5 बजे तक सरकारी आंकड़ों के मुताबिक गोरखपुर, फिरोजाबाद, उन्नाव, बांदा, बलिया और सीतापुर में 2-2 लोगों की मौत हुई है। जबकि बुलंदशहर, अमेठी, सहारनपुर, लखीमपुर, फतेहपुर, प्रयागराज, चित्रकूट, सुल्तानपुर और देवरिया में 1-1 व्यक्ति की मौत हो गई है। इससे पहले शुक्रवार को राज्य के कई हिस्सों में बारिश के कारण 44 लोगों की मौत हो गई।

सीएम योगी ने किया मुआवजे का ऐलान 
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राज्य भर के जिलाधिकारियों को बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा करने का निर्देश दिया है। साथ ही सीएम ने बारिश से जुड़ी घटनाओं में जान गंवाने वाले लोगों के परिवारों को 4 लाख रुपये का मुआवजा देने का भी आदेश दिया है।

Deepika Rajput