मेरठ में कोरोना से 7वीं मौत, संक्रमितों की संख्या हुई 117

punjabkesari.in Sunday, May 03, 2020 - 06:40 PM (IST)

मेरठः देश भर में जानलेवा कोरोना वायरस का कहर जारी है। यह लगातार बढ़ता ही जा रहा है। राहत तो दूर की बात है बल्कि इस वायरस के संक्रमण से मौत का आंकड़ा भी तेजी से बढ़ रहा है। उत्तर प्रदेश के मेरठ में कोरोना से 7वीं मौत दर्ज की गई। जहां लिसाड़ीगेट के किदवई नगर निवासी 58 वर्षीय रहीमुद्दीन की ईलाज के दौरान मौत हो गई।

बता दें कि मृत रहीमुद्दीन की मौत के बाद उसकी रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई। वह हार्ट पेशेंट था उसे सांस लेने में दिक्कत होने के कारण रात में लाला लाजपतराय मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जहां इमरजेंसी में उसका इलाज चल रहा था। तभी रात को मरीज की हालत बिगड़ती चली गई और तकरीबन 1 बजे उसकी मौत हो गई। मरीज की मौत से स्वास्थ्य महकमे में मचा हड़कंप मच गया। मेरठ में कोरोना संक्रमित मरीज़ों का आंकड़ा 117 पर पहुंच गया है। मेडिकल के प्रिंसिपल आरसी गुप्ता ने इसकी पुष्टि कर दी है।

 

 

 

 

 

Author

Moulshree Tripathi