हंसी-खुशी बारात से लौट रहे थे 8 यार, गोमती नदी में फिसलकर गिरी कार, 1 की मौत

punjabkesari.in Tuesday, Jun 22, 2021 - 09:38 PM (IST)

लखनऊः कहते हैं कि दुर्घटना कब, कहां, किस बहाने से आ जाए कोई नहीं जानता और एक मिनट में खुशियों का महल धराशाई हो जाता है। ताजा दर्दनाक मामला उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ का है। जहां सोमवार देर रात बड़ा हादसा हो गया। यहां गोमती नदी में 8 लोगों से भरी बोलेरो गाड़ी गिर गई। जिसमें निलिख गुप्ता (उम्र 18 साल) की मौत हो गई।

इस बाबत इंस्पेक्टर महानगर प्रदीप कुमार सिंह ने बताया कि वहीं रेस्क्यू के बाद 7 युवकों को SDRF और फायर ब्रिगेड की टीम ने सुरक्षित निकाल लिया है। दरअसल बाराबंकी के शिवम कुमार के यहां सोमवार रात शादी थी। इसमें शामिल होने के लिए आलोक गुप्ता की बोलेरो बुक करके अब्दुल अलीम, शिवम सिंह, विनोद पाल, गौरव सिंह, बाबू गुप्ता, निखिल गुप्ता और शिवम बाराबंकी गए थे। गाड़ी सौरभ सिंह चला रहा था। समारोह से लौटते हुए देर रात सभी युवक मस्ती करने गोमती के किनारे पहुंच गए। इंस्पेक्टर ने बताया कि रात में गश्त कर रहे सिपाही आलोक यादव ने गाड़ी को डूबते देखा।  पुलिस, SDRF और फायर ब्रिगेड की टीम की सहायता से 7 को सुरक्षित निकाल लिया गया है। वहीं एक दोस्त की मौत से दोस्तों समेत घर-परिवार व शादी के माहौल में मातम पसर गया।

Content Writer

Moulshree Tripathi