प्रयागराज में जहरीली शराब मामले में जिला आबकारी अधिकारी समेत 8 पर गिरी गाज

punjabkesari.in Sunday, Nov 22, 2020 - 04:45 PM (IST)

प्रयागराज: उत्तर प्रदेश सरकार ने प्रयागराज के फूलपुर इलाके में जहरीली शराब पीने से हुई सात लोगों की मौत के मामले को गंभीरता से लेते हुए जिला आबकारी अधिकारी समेत आठ कर्मचारियों को निलंबित कर दिया गया है। प्रयागराज के डिप्टीकमीश्नर आबकारी अजय कुमार सिंह ने रविवार को यहां यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जहरीली शराब से मौत के मामले को गंभीरता से लिया है। 

इस मामले में शनिवार को प्रयागराज के जिला आबकारी अधिकारी संदीप बिहारी मोडवेल, आबकारी निरीक्षक विजय प्रताप यादव, हेड कांस्टेबल कुमार और आबकारी सिपाही अमर शंकर चतुर्वेदी को निलंबित किया गया है। इस बीच पुलिस उप महानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सर्वश्रेष्ठ त्रिपाठी ने कार्य में लापरवाही और कानून व्यवस्था में शिथिलता बरतने के चलते उप निरीक्षक राजेश कुमार, जोगेन्द्र सिंह, कांस्टेबल गौरव सैनी और कांस्टेबल हरे राम गुप्ता, को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Tamanna Bhardwaj

Recommended News

Related News

static