Shamli News: स्विफ्ट डिजायर गाड़ी और बाइकों की आमने-सामने की टक्कर में 8 कांवड़िए घायल, हायर सेंटर रेफर
punjabkesari.in Tuesday, Jul 15, 2025 - 01:38 PM (IST)

Shamli News, (पंकज मलिक): उत्तर प्रदेश के जनपद शामली में स्विफ्ट डिजायर गाड़ी और बाइकों की आमने-सामने की भिड़ंत हुई है। जिसमें बाइक पर सवार 8 कावड़िया गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें इलाज के लिए शामली के जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया है जहां से उन्हें हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया गया है।
सभी कांवड़िए हरियाणा राज्य के पानीपत जिले के रहने वाले थे
बता दें कि पूरा मामला थाना आदर्श मंडी क्षेत्र के बनाते स्थित कृष्णा नदी के पुल का है। जहां पर तेज गति से आ रही स्विफ्ट डिजायर गाड़ी और भोलों की बाइक की आमने-सामने भिड़ंत हो गई जिसमें आठ कावड़ियां गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी घायल कावड़ियों को शामली के जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया। जहां पर उन्हें प्राथमिक उपचार देने के बाद हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया गया है। सभी कांवड़िए हरियाणा राज्य के पानीपत जिले के रहने वाले थे और वह हरिद्वार कावड़ लेने के लिए जा रहे थे।
बताया जा रहा है कि जब वह बनत स्थित कृष्णा नदी के पुल पर पहुंचे तो सामने से आ रही तेज गति की स्विफ्ट डिजायर गाड़ी ने उनको टक्कर मार दी जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गए। वहीं स्विफ्ट डिजायर गाड़ी और उसके चालक को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है और उसे पूछताछ की जा रही है। घायल हुए कांवड़ियों के एक साथी चांद ने बताया कि वह हरियाणा राज्य के पानीपत जिले के गांव नांगल खेड़ी के रहने वाले हैं और वह हरिद्वार जा रहे थे। सामने से रॉन्ग साइड से स्विफ्ट डिजायर गाड़ी आ रही थी और जैसे ही वह एकदम से रोड पर चढ़ी तो हमारी 5-6 बाइक उससे टकरा गई जिसमें 7-8 लोगों को चोट लगी है और हम उन्हें पानीपत लेकर जा रहे हैं।
वहीं पूरे हादसे की जानकारी देते हुए अपर पुलिस अधीक्षक शामली संतोष कुमार सिंह ने बताया कि यह करीब 9 बजे के आसपास की घटना है। चार मोटरसाइकिल से यह मुजफ्फरनगर की तरफ जा रहे थे और सामने से स्विफ्ट डिजायर गाड़ी आ रही थी उसे बचाने के चक्कर में उनकी बाइक आपस में टकरा गई। जिसमें आठ लड़के थे चार मोटरसाइकिलों से उनको चोट लगी है जिनका जिला अस्पताल में हमने उपचार कराया है। इन्हें बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर किया जा रहा है हालांकि एक लड़के को थोड़ी चोट ज्यादा है बाकी सात सब सामान्य है।