विधायकों को धमकाने वालों के खाते में भेजे गए 8 लाख, बिटक्वाइन से हुई पेमैंट

punjabkesari.in Monday, May 28, 2018 - 08:27 AM (IST)

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के विधायकों को धमकी के प्रकरण में एक चौंकाने वाला तथ्य सामने आया है। जांच एजेंसियों को पता लगा है कि 22 विधायकों को रंगदारी के लिए भेजी गई धमकी में जिस खाते का जिक्र था उस क्रिप्टो करंसी (बिटक्वाइन) खाते में 8 लाख रुपए से अधिक की रकम का लेन-देन हुआ है। स्पैशल टास्क फोर्स (एस.टी.एफ.) के सूत्रों ने बताया कि धमकी देने वालों के खाते में लगभग 8 लाख रुपए बिटक्वाइन के जरिए भेजे गए हैं। रकम को अलग-अलग खातों में हस्तांतरित किया गया है।

धमकी पाने वाले विधायकों को भेजे संदेश में 10 लाख रुपए बिटक्वाइन के जरिए भुगतान करने के लिए कहा गया था। सूत्रों ने बताया कि 4 मई की शाम लगभग 6.45 बजे से 18 मई की सुबह 4 बजे के बीच 6 ट्रांजैक्शन में यह रकम अलग-अलग ई-वॉलेट में स्थानांतरित की गई। 2 मई, 3-4 और 18 मई को 1-1 तथा 17 मई को 2 ट्रांजैक्शन हुए हैं।

Anil Kapoor