रायबरेली में मिले 8 नए कोरोना केस, मरीजों संख्या हुई 43

punjabkesari.in Wednesday, Apr 22, 2020 - 08:01 PM (IST)

रायबरेलीः कोरोना वायरस ने पूरी दुनिया में हाय तोबा मचा दी है। उत्तर प्रदेश में कोरोना अपना जमकर कहर बरपा रहा है। बढ़ते बढ़ते कोरोना की संख्या 1400 के पार पहुंच गई है, जोकि बेहत चिंताजनक है। इसी बीच रायबरेली में 8 नए कोरोना केस सामने आए हैं, जिसने स्थिति और गंभीर कर दी है।

जिले में कोरोना से ग्रसित मरीजों की संख्या बढ़कर 43 हो गई है। इस बारे में जिला अधिकारी शुभ्रा सक्सेना ने बताया कि बुधवार को 8 और मराजों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। उन्होंने बताया कि सभी पॉजिटिव मरीजों को कृपालु मेडिकल एवम रिसर्च सेंटर मुंशीगंज में क्वारंटाइन किया गया था। जिले में कोरोना मरीजों की संख्या 43 हो गई है।

1400 के पार हुई यूपी में कोरोना केसों की संख्या 
यूपी में अब तक मरीजों की संख्या 1400 के पार हो चुकी है। आगरा 308, लखनऊ 168, गाजियाबाद 46, नोएडा 102, लखीमपुर खीरी 4, कानपुर 75, पीलीभीत 2, मुरादाबाद 94, वाराणसी 16, शामली 26, जौनपुर 5, बागपत 15, मेरठ 82, बरेली 6, बुलंदशहर 23, बस्ती 20, हापुड़ 17, गाजीपुर 6, आजमगढ़ 7, फिरोजाबाद 59, हरदोई 2, प्रतापगढ़ 6, सहारनपुर 72, शाहजहांपुर 1, बांदा 3, महाराजगंज 6, हाथरस 4, मिर्जापुर 3, रायबरेली 43, औरैया 9, बाराबंकी 1, कौशांबी 2, बिजनौर 28, सीतापुर 17, प्रयागराज 1, मथुरा 6, बदायूं 13, रामपुर में 16, मुजफ्फरनगर 5, अमरोहा 18, भदोही में 1, इटावा 3, कासगंज 3, संभल 7, उन्नाव 1, कन्नौज 6, संत कबीर नगर 1, मैनपुरी 4, गोंडा 1, मऊ 1,एटा 3, सुल्तानपुर 1 और अलीगढ़ 2 मरीज कोरोना पॉजिटिव मिले हैं।

Tamanna Bhardwaj