एक बाइक पर 8 सवार...साथ में रजाई, गद्दा और बाल्टी भी, पुलिस ने अपना माथा पीट लिया
punjabkesari.in Saturday, Nov 16, 2024 - 03:02 PM (IST)
शाहजहांपुर: एक बाइक पर बैठे तीन लोगों का आपने पुलिक के द्वारा चालान करते हुए देखा होगा, लेकिन क्या होगा जब पुलिस के सामने एक बाइक पर 8 सवारी आ जाए। दरअसल, ये कारनामा यूपी के शाहजहांपुर में हुआ है। बृहस्पतिवार को बाइक पर छह बच्चों के साथ दंपती मेला देखने के लिए निकले। बाइक पर आठ सवार देख यातायात पुलिस ने भी अपना माथा पीट लिया। पुलिस ने बाइक सवार को रोका। बाद में टीएसआई ने बाइक सवार दंपती को चेतावनी देकर छोड़ दिया है।
मेला देखने निकला था पूरा परिवार
आपको बता दगें कि मिर्जापुर में ढाईघाट पर गंगा स्नान का मेला चल रहा है। जिसकी वजह से कई रूट को बदला गया था। बृहस्पतिवार को टीएसआई सड़क पर खड़े होकर व्यवस्था को संचालित कर रहे थे। इसी दौरान उनके सामने वह बाइक आ गई जिसका जिक्र किया जा रहा था। इस बाइक पर आठ लोग सवार थे। उन्होंने बाइक को रुकवा लिया। बाइक पर छह बच्चे और पति-पत्नी सवार थे। बाइक पर गद्दा, रजाई व अन्य सामान भी रखा हुआ था। बाइक चला रहे व्यक्ति ने हेलमेट भी नहीं लगा रखा था।
एक बाइक पर 8 सवार...साथ में रजाई, गद्दा और बाल्टी भी, पुलिस ने अपना माथा पीट लिया#Shanhjahapur #UPPolice #ViralVideos pic.twitter.com/Pm3xNumgSX
— Punjab Kesari-UP/UK (@UPkesari) November 16, 2024
पुलिस ने चालक को लगाई फटकार
वायरल वीडियो में दिख रहा है कि उस गरीब परिवार का टीएसआई दिनेश चंद्र पटेल चालान तो नहीं किया लेकिन नाराजगी जताते हुए हिदायत दी। इसके साथ ही उन्होंने यातायात के नियमों के प्रति जागरुक करने पर जोर दिया। व्यक्ति से कहा कि बच्चों को बाइक की टंकी तक बैठाकर जान खतरे में डाल रहे हो। इस घटनाक्रम का किसी ने वीडियो बना लिया, जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।