विज्ञापन के जरिए लाखों की ठगी करने वाले ढ़ोंगी तांत्रिकों को पुलिस ने दबोचा

punjabkesari.in Friday, May 19, 2017 - 03:44 PM (IST)

गाजियाबाद: राष्ट्रीय अखबारों में नौकरी, ऋण और समस्या निवारण के विज्ञापन देकर लोगों से ठगी करने वाले फर्जी कॉल सैंटर का पुलिस ने खुलासा किया है। पुलिस ने 8 लोगों को गिरफ्तार किया है।

पुलिस के मुताबिक दिल्ली एन.सी.आर. तक के लोगों को उन्होंने अपना शिकार बनाया। विजय नगर के बिहारीपुरा निवासी मिथुन ने फर्जी कंपनी के खिलाफ साहिबाबाद थाने में शिकायत की। इसके बाद पुलिस ने जाल बिछाकर शातिरों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस के मुताबिक गैंग के कई लोग अभी भी फरार हैं, जिनकी तलाश में दबिश दी जा रही है।

नगर पुलिस अधीक्षक आकाश तोमर ने बताया कि 8 लोगों को फर्जी कॉल सैंटर के जरिए ठगी करने के मामले में गिरफ्तार किया है। आरोपियों में शाहरुख, नसरूद्दीन, दिलशाद, इरशाद, आसिफ शामिल हैं। इनके पास से 20 मोबाइल फोन, 6 लाख 72 हजार रुपए की नकदी बरामद की गई है।