कोरोना वैक्सीनेशन के बाद 8 महिला कांस्टेबल की बिगड़ी तबीयत, डॉक्टर ने बताई ये वजह

punjabkesari.in Saturday, Feb 06, 2021 - 12:03 PM (IST)

अयोध्याः दुनिया भर को कई महीनों तक अपनी जकड़ में रखने वाले कोरोना वायरस से जल्द मुक्ति मिलने की राह पर देश निकल चुका है। वैक्सीनेशन से यह राह आसान भी हो गई है। वहीं कोरोना वॉरियर्स को यह लगना भी शुरू हो गया है। ऐसे में उत्तर प्रदेश के अयोध्या में राम जन्मभूमि के दर्शन मार्ग के चेकिंग प्वाइंट पर तैनात आठ  महिला कांस्टेबल की तबीयत वैक्सीनेशन के बाद अचानक बिगड़ गयी। बेचैनी और मूर्छा आने के लक्षण के बाद इन्हें अयोध्या के श्रीराम अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

बता दें कि ये सभी महिला कांस्टेबल राम जन्मभूमि दर्शन मार्ग के चेकिंग प्वाइंट पर ड्यूटी  में तैनात थी। रामलला के दर्शन मार्ग पर महिलाओं के तीन चेकिंग बूथ पर मिलाकर सात महिला कांस्टेबल अस्वस्थ हुई हैं। अन्य सभी अधिकारी और पुलिसकर्मी पूरी तरह से स्वस्थ हैं।

इस बाबत महिला आरक्षियों का इलाज कर रहे चिकित्सक डॉक्टर उज़ैर अहमद अंसारी ने कहा कि यह सभी लक्षण सामान्य हैं। इस तरीके की समस्याएं कोरोना के वैक्सीन लगने के बाद आ सकती हैं। चिंता की कोई बात नहीं है।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Moulshree Tripathi

Recommended News

Related News

static