8 साल के मासूम पर फेंका खौलता दूध और चाय, बुरी तरह से झुलसा

punjabkesari.in Sunday, Jul 01, 2018 - 07:15 PM (IST)

बरेलीः उत्तर प्रदेश के बरेली जिले में एक दिलदहला देने वाला मामला सामने आया है। जहां कुछ वकीलों ने 8 साल के मासूम पर खौलता दूध और चाय डाल दी। जिससे वह बुरी तरह से झुलस गया। मासूम को जिला अस्पताल भर्ती कराया गया है। यहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है।

झुलसे हुए आजम के पिता मोहम्मद हनीफ का कहना है कि उनकी नवाबगंज तहसील में चाय की दुकान है। उनके अधिवक्ता माजिद पर करीब 40 रुपये चाय के उधार थे। जब अधिवक्ता दोबारा चाय पीने आए तो हनीफ ने चाय देने से मना कर दिया। इतनी सी बात पर वकील माजिद अन्य वकीलों को लेकर चाय की दुकान पर पहुंच गए और दुकानदार पर हमला बोल दिया। 

इसी दौरान हनीफ के 8 साल के बेटे के ऊपर वकीलों ने काउंटर पर रखा खौलता हुआ दूध और चाय उड़ेल दिया। जिसके चलते बच्चा बुरी तरह से झुलस गया। बच्चे को तत्काल अस्पताल में भर्ती कराया गया है।  बच्चे का पिता का कहना है कि उन्होंने नवाबगंज थाने में तहरीर दे दी है, लेकिन पुलिस ने अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की है।

Tamanna Bhardwaj