UP में कोरोना संक्रमण के 80 नए मामले, कुल पॉजिटिव मरीजों की संख्या 7 हजार के पार

punjabkesari.in Thursday, May 28, 2020 - 08:59 PM (IST)

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस का कहर जारी है। बीते कुछ दिनों से प्रदेश में दिन-प्रतिदिन संक्रमण के मामले बढ़ते जा रहे हैं। गुरुवार देर शाम जारी बुलेटिन के मुताबिक प्रदेश में कोरोना संक्रमण के 80 नए मामले सामने आए हैं। इसके साथ ही कुल पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़कर 7 हजार के पार पहुंच गई है।

बता दें कि गुरुवार जारी बुलेटिन में बताया गया कि प्रदेश में 7 मौतों के साथ मरने वालों की संख्या बढ़कर 189 हो गयी है। अब तक 7,071 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हुए हैं, जिनमें से इलाज के बाद संक्रमण मुक्त होकर 4062 लोग घर लौट चुके हैं। इसके साथ ही राज्य में 2820 एक्टिव पेशेंट हैं, जिनका अलग-अलग अस्पतालों में इलाज चल रहा है। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार सात मौतों में पांच आगरा में जबकि जालौन और कुशीनर में एक-एक व्यक्ति की मौत हुई है।

वर्तमान में प्रदेश के मेडिकल कॉलेज और अस्पतालों में बने कोरोना आइसोलेशन वार्ड में 2984 लोग रखे गए हैं और स्वास्थ्य विभाग की टीम उनका देखभाल कर रही है। इसके साथ ही फैसलिटी क्वारंटाइन सेंटर में 8454 लोग रखे गए हैं।

Edited By

Umakant yadav