UP निकाय चुनाव: मथुरा में 80 साल की बुजुर्ग महिला ने किया वोट

punjabkesari.in Sunday, Nov 26, 2017 - 09:31 AM (IST)

लखनऊ: यूपी निकाय चुनाव के दूसरे चरण के लिए मतदान रविवार को शुरू हो चुका है। मतदान केंद्रों पर वोटरों की भीड़ सुबह से लगनी शुरू हो चुकी है। दूसरे चरण के निकाय चुनाव को लेकर मथुरा के मतदाताओं में भी काफी उत्साह दिख रहा है। वहीं 80 वर्ष की बुजुर्ग महिला सरलादेवी भी मतदान केंद्र पर पहुंचकर वोट करती नजर आई।

25 जिलों में होंगे मतदान
निकाय चुनाव के इस चरण में 25 जिलों के 6 नगर निगमों, 51 नगर पालिकाओं और 132 नगर पंचायतों में चुनाव होना है। इसमें कुल मिलाकर 189 निकायों के 3601 वार्डों में 13777 बूथों पर लगभग एक करोड 29 हजार लोग अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे। इस चरण में 6 महापौर पद के लिए 42 महिलाओं समेत 83 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला होना है। 51 नगर पालिकाओं के अध्यक्ष पद के लिए 638 उमीदवार मैदान में हैं।