UP बोर्ड की इस लापरवाही के चलते 800 छात्र नहीं दे पाए परीक्षा

punjabkesari.in Wednesday, Feb 07, 2018 - 01:04 PM (IST)

सुल्तानपुरः उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षाएं 6 फरवरी से शुरू हो चुकी है। वहीं इस बीच यूपी बोर्ड की लापरवाही के चलते 800 छात्र परीक्षा देने से चूक गए।

800 छात्रों को नहीं मिले प्रवेश पत्र  
बता दें कि बोर्ड द्वारा 800 छात्रों के प्रवेश पत्र नहीं भेजे गए, जिस कारण वह परीक्षा नहीं दे पाए। इंटरमीडिएट परीक्षा फार्मों के अग्रसारण के लिए जिले के 9 विद्यालयों को केंद्र बनाया गया था। इसमें राजकीय इंटर कॉलेज, पीपी इंटर कॉलेज वलीपुर, रामदेव सिंह इंटर कॉलेज दोस्तपुर, मर्यादी देवी इंटर कॉलेज बरौंसा, त्रिलोचन शास्त्री इंटर कॉलेज कटघरा दोस्तपुर, रानी महेन्द्र कुमारी इंटर कॉलेज दियरा, रामचरन सिंह इंटर कॉलेज रवनिया और गोपाल नरायन इंटर कॉलेज रुपईपुर शामिल हैं।

पीड़ित शिक्षकों ने कोर्ट जाने का किया फैसला 
कॉलेजों में व्यक्तिगत परीक्षार्थी के रूप में तकरीबन 800 परीक्षार्थियों ने अपने फार्म अग्रसारण करके आॅनलाइन आवेदन किया था। जिला विद्यालय निरीक्षक ने कॉलेजों को नोटिस देकर इनका सत्यापन करने को कहा था, लेकिन प्रवेश पत्र नहीं आए। जिसके चलते सभी परिक्षार्थी परीक्षा देने से वंचित रह गए। बोर्ड की लापरवाही पर पीड़ित कॉलेज के शिक्षकों ने कोर्ट जाने का फैसला किया है।