83 की उम्र में भी नॉनस्टॉप दिन रात काम कर रहे हैं Amitabh Bachchan, सुबह साढ़े 5 बजे तक चली शूटिंग, अपने पोस्ट में बयां किया दिल में छिपा दर्द
punjabkesari.in Saturday, Dec 13, 2025 - 04:56 PM (IST)
UP Desk: बॉलीवुड के सुपरस्टार और सदी के महानायक अमिताभ बच्चन अक्सर अपने Tumblr अकाउंट के माध्यम से अपने फैंस से जुड़े रहते हैं और उनसे बात करते देखे जाते हैं। हालांकि, अपने लेटेस्ट ब्लॉग में बिग बी ने अपने लेट अपडेट्स के लिए माफ़ी मांगते हुए बताया कि वह लंबे समय तक काम कर रहे थे। शूटिंग पूरी रात चलती रही जिसके चलते वह सुबह के 5 बजे अपने ब्लॉग को अपडेट करने बैठे। बिजी शेड्यूल के कारण वह ब्लॉग समय पर डालना भूल गए थे।
बिग बी के लेटेस्ट ब्लॉग में लिखा था,“सुबह 5:30 बजे तक काम करता रहा.. और बस भूल गया कि ब्लॉग का ज़रूरी काम और जवाब देने हैं.. इसलिए माफ़ी और अफ़सोस.. लेकिन अफ़सोस कभी Ef (sic) के लिए नहीं।” 83 साल की उम्र में भी अमिताभ काफी एक्टिव रहते हैं और अपने कमिटमेंट्स को पूरा करने में कभी फेल नहीं होते।

फिल्मों के अलावा बिग बी देशभर के फेवरेट पसंदीदा रियलिटी गेम शो, "कौन बनेगा करोड़पति" को होस्ट करते हैं। इस बार वह शो के 17वें सीज़न को होस्ट कर रहे हैं और उसी की शूटिंग में लगे हुए हैं। शो के आने वाले एपिसोड में, सुभाष कुमार नाम के एक कंटेस्टेंट हॉट सीट पर अपनी ज़बरदस्त मिमिक्री दिखाते हुए नज़र आएंगे, जिससे बिग बी हंसते-हंसते लोटपोट हो जाएंगे।
गाजियाबाद: ग्रेटर नोएडा के दादरी से सपा प्रवक्ता राजकुमार भाटी ने हाल ही में फिल्मों के जरिए पाकिस्तान के खिलाफ नफरत फैलाने का आरोप लगाया है। भाटी का कहना है कि भारत के कई साहित्यकार और फिल्ममेकर पाकिस्तान को लेकर फोबिया में रहते हैं .... पढ़ें पूरी खबर.....

