कानपुर में कोरोना वायरस से 8वीं मौत, 2 नए मरीजों के साथ संक्रमितों की संख्या 310 हुई

punjabkesari.in Thursday, May 14, 2020 - 08:38 PM (IST)

कानपुर: उत्तर प्रदेश के कानपुर में कोरोना वायरस का कहर जारी है। दिन-प्रतिदिन इसके संक्रमण से लोगों की जाने जा रही है। बुधवार को कानपुर में बुजुर्ग की मौत के बाद गुरुवार शाम आई रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव पाई गई है। जिसके बाद बुजुर्ग के परिवार के 9 लोगों को क्वारंटाइन कर दिया गया है। इसके साथ ही जिलें में संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 310 पहुंच गई है।

जानकारी के मुताबिक बुजुर्ग की 12 मई को तबीयत बिगड़ने के बाद कानपुर के हैलट अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। जहां इलाज के दौरान बुधवार को बुजुर्ग की मौत हो गई। मौत के बाद बुजुर्ग के कोरोना सैंपल लिए गए थे। जिसके बाद गुरूवार को आई रिपोर्ट में कोरोना की पुष्टि हुई।

इसके साथ ही दो और लोगों में कोरोना की पुष्टि हुई है। इसमें राम नारायण बाजार की एक महिला व बिरहाना रोड का एक मरीज शामिल है। कानपुर में दो और मरीज मिलने से स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया। कानपुर में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या बहुत तेजी से बढ़ रही है। 

Edited By

Umakant yadav