वाह रे सिस्टम: एक ही परिवार के 9 सदस्यों की जाति बताई अलग-अलग

punjabkesari.in Wednesday, Aug 21, 2019 - 01:19 PM (IST)

गाजियाबादः वैसे तो उत्तर प्रदेश अपने कारनामों के चलते चर्चाओं में रहता ही है, लेकिन गाजियाबाद से जो घटना सामने आई है उससे देखते हुए कहना गलत नहीं होगा कि अजब यूपी में फिर गजब हुआ है। यहां आपूर्ति विभाग कार्यालय ने बिना जांच किए एक महिला का राशन कार्ड जारी कर दिया और फिर परिवार में 9 सदस्य दर्शा दिए। सबसे हैरानी की बात तो यह है कि परिवार के अधिकांश सदस्यों की जाति अलग-अलग है।

मोदीनगर कस्बे की एक दुकान पर लक्ष्मी नाम की महिला का राशन कार्ड पिछले दिनों बनाया गया। कार्ड में महिला के बेटियों और बेटों के पिता का नाम भी अलग-अलग है। इसमें परिवार के अधिकांश सदस्यों की जाति अलग-अलग दिखाई गई है। महिला के सभी 8 सदस्यों को बेटी-बेटा और एक युवक देवर के तौर पर दर्ज है।

लोगों का कहना है कि आपूर्ति विभाग के अधिकारियों ने राशन डीलर के साथ मिलकर फर्जी राशन कार्ड जारी किया है। डीलर राशन निकालकर गरीबों के हक पर डाका डाल रहा है। मामले में आपूर्ति अधिकारी एसपी मौर्य का कहना है कि यह बड़ी गलती है। गलती कहां और किस स्तर पर हुई इसकी जांच की जा रही है।

लिस्ट में इस प्रकार दिया गया है विवरण
लक्ष्मी पिता रूपचंद रूरकीवाल (धारक)
विरेंद्र कुमार पिता राजय लाल गोयल (बेटा)
राजकुमार पिता रामसिंह (देवर)
- आजाद पिता मुस्तकीम (बेटा)
आकाश तोमर पिता मंगल सैन तोमर (बेटा)
मेनका शर्मा पिता मंगलसेन तोमर (बेटा)
- आरती शर्मा पिता पवन शर्मा (बेटी)
शारदा पिता राजकुमार (बेटी)
आयुष त्यागी पिता प्रशांत कुमार त्यागी (बेटा)

Deepika Rajput