आगरा में 9 नए केस मिलने से कोरोना संक्रमित मरीजों की गिनती पहुंची 798

punjabkesari.in Saturday, May 16, 2020 - 06:36 PM (IST)

आगराः कोरोना वायरस ने पूरी दुनिया में खौफ पैदा कर दिया है। दिन प्रतिदिन मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है। इसी कड़ी में आगरा में कोविड-19 के 9 नये मामले सामने आने से इसके कुल मामले बढ़कर 798 हो गए हैं। इसमें से 485 लोग स्वस्थ होकर घर जा चुके हैं तथा 27 की मौत हुई है। वहीं जिले में ऐसे मरीजों की संख्या 286 हैं जिनका अभी इलाज चल रहा है। 

जिलाधिकारी पी एन सिंह ने जानकारी देते हुए बताया शुक्रवार को भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) की कोरोना वायरस संक्रमित मरीजों को डिस्चार्ज (अस्पताल से छुट्टी देने) करने के नये दिशानिर्देश के बाद 24 घण्टे में 52 मरीजों को छुट्टी दी गई है।

उन्होंने बताया कि इसमें सात साल के बालक से लेकर महिलाएं और बुजुर्ग भी शामिल हैं। वहीं दो और मरीजों की मौत होने से मृतक संख्या 27 हो गयी है। उन्होंने बताया कि आगरा में कोरोना वायरस से स्वस्थ होने की दर अब 47.07 फीसद पर आ गयी है जो कि आने वाले समय के लिए अच्छा संकेत है। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Tamanna Bhardwaj

Recommended News

Related News

static