उत्तर प्रदेश में भारी बारिश से 9 लोगों की मौत, चेतावनी जारी

punjabkesari.in Tuesday, Aug 14, 2018 - 05:24 PM (IST)

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में रुक-रुककर हो रही बारिश की वजह से बीते 24 घंटों के दौरान 9 लोगों की मौत हो गई, जबकि 184 मकानों को नुकसान पहुंचा है। इसमें बस्ती में 3, कन्नौज और सीतापुर में 2-2 और सोनभद्र व बिजनौर में 1-1 मौतें हुई हैं। प्रदेश में 184 मकानों व झोपड़ियों को नुकसान पहुंचा है।

राहत आयुक्त संजय कुमार के मुताबिक, आपदा प्रभावित परिवारों को सहायता पहुंचाने की कार्रवाई प्राथमिकता के आधार पर की जा रही है। लखीमपुर खीरी, बाराबंकी और अयोध्या सहित प्रमुख स्थानों पर नदियां खतरे के निशान से ऊपर बह रही हैं, लेकिन किसी भी तटबंधों से रिसाव की सूचना नहीं है। मौसम विभाग ने प्रदेश के कई इलाकों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है।

सोमवार को लखनऊ में सर्वाधिक 66.8 मिमी बारिश रिकॉर्ड की गई। सुबह बूंदाबांदी और दोपहर बाद तेज हवाओं के साथ सिस व ट्रांस गोमती इलाके में मूसलाधार बारिश हुई। सुल्तानपुर में 37.3, कानपुर में 38, बलिया में 25.2, बस्ती में 19.3 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई, जबकि बहराइच, फुरसतगंज, इटावा, खीरी, शाहजहांपुर, नजीबाबाद व हमीरपुर में 10 मिलीमीटर से कम बारिश दर्ज की गई। 
 

Deepika Rajput