मऊ में 9 लोगों की रिपोर्ट आई कोरोना पॉजिटिव, सभी मरीज हैं प्रवासी

punjabkesari.in Wednesday, May 20, 2020 - 06:20 PM (IST)

लखनऊः उत्तर प्रदेश में खतरनाक कोरोना वायरस का संक्रमण सभी जनपदों में तेजी से अपना पांव पसारता जा रहा है। पॉजिटिव मरीजों की संख्या में तेजी से बढ़ोत्तरी दर्ज की जा रही है। ऐसे में जिला मऊ में आज 9 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। ये सभी 9 व्यक्ति प्रवासी हैं। बता दें कि जिले में अब तक कुल 13 मरीज कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं। इनमें से 12 मरीज एक्टिव हैं वहीं एक पॉजिटिव मरीज ठीक हो चुका है। सीएमओ डॉक्टर सतीश चंद्र सिंह ने इसकी पुष्टि की है।

नोएडा में 9 माह का बच्चा निकला कोरोना पॉजिटिव
दिल्ली से सटे उत्तर प्रदेश के जिला नोएडा में कोरोना का प्रकोप कम होने का नाम ही नहीं ले रहा है। जिले में आज 4 नए लोगों की रिपार्ट पॉजिटिव आई है। जिनमें 9 माह का बच्चा भी कोरोना पॉजिटिव पाया गया है।

 

Author

Moulshree Tripathi