9 फर्जी शिक्षकों की नियुक्ति को लेकर सरकार ने मांगी रिपोर्ट

punjabkesari.in Friday, Apr 20, 2018 - 03:59 PM (IST)

प्रतापगढ़ः उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ जिले में बेसिक शिक्षा विभाग में नौ फर्जी शिक्षकों की नियुक्ति और उनके नामों का खुलासा होने पर सरकार ने पूरी पत्रावली तलब कर ली है। 

बेसिक शिक्षा अधिकारी बी एन सिंह ने बताया कि कार्यालय के संलिप्त कर्मचारियों की जांच कराई जा रही है। सरकार ने तत्कालीन बेसिक शिक्षा अधिकारी, पटल सहायक और 19 फर्जी शिक्षकों पर मुकदमा दर्ज कराने को कहा है।

उन्होंने बताया कि फर्जी तरीके से नियुक्त 19 शिक्षकों ने 26 माह में एक करोड़ 97 लाख 60 हजार रुपया वेतन के रूप में लिया है। नियुक्त किए गए फर्जी शिक्षकों में अधिकांश लोग शिक्षा विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों के सगे संबन्धी हैं। 

Ruby