कोरोना का डरः CMO बोले- गोंडा में विदेश से आए 9 यात्रियों की हो रही है जांच

punjabkesari.in Saturday, Mar 14, 2020 - 06:54 PM (IST)

गोंडाः उत्तर प्रदेश के गोंडा में आये 9 विदेशी यात्रियों की कोरोना वायरस के मद्देनजर जांच करायी जा रही है। मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. मधु गैरोला ने शनिवार को यहां बताया कि शुक्रवार को विदेशों से जिले में आए नौ यात्रियों की सूचना मिली है। उन्होंने बताया कि सभी यात्रियों की जांच करायी जा रही है। संदिग्ध यात्रियों का कोरोना वायरस मेडिकल परीक्षण टेस्ट के लिये लखनऊ मेडिकल कालेज भेजा जायेगा।

उन्होंने गोंडा जिले में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों के मिलने की खबरों का खंडन किया है। कहा कि फिलहाल जिलें में कोई मरीज कोरोना से प्रभावित नहीं पाया गया है। विदेशो से आये नौ यात्रियों की सूचना मिलने पर उनकी जांच करायी जा रही है। ये यात्री उन सात देशों से आये है जो कोरोना वायरस से प्रभावित है। डॉ. गैरोला ने सभी जिलावासियों से सतर्क रहकर सावधानियां बरतने की अपील पुन: की। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Tamanna Bhardwaj

Recommended News

Related News

static