ओवैसी ने दी नवाज शरीफ को सलाह, घडिय़ाली आंसू न बहाएं

punjabkesari.in Monday, Jul 25, 2016 - 06:20 PM (IST)

बरेली: ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुसलमीन (एआईएमआईएम) अध्यक्ष और हैदराबाद के सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने पाकिस्तान को अपनी नापाक हरकतों से बाज आने की चेतावनी देते हुए आज कहा कि कश्मीर मसले में घडियाली आंसू बहाने की बजाय पाक को अपने घर में लगी आग को बुझाने में ताकत लगानी चाहिए। ओवैसी ने यहां दरगाह आला हजरत पर मौलाना तौकीर रजा खां से मुलाकात करने के बाद कहा कि मैं पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ को सलाह देना चाहता हूं कि कश्मीर मसले पर वह घडिय़ाली आंसू न बहायें , वह अपने घर की आग बुझा लें। यही उनके और उनके देश के लिये अच्छा होगा। हम अपनी समस्याओं से पार पाने में समर्थ हैं। वह हमारी चिंता न करें।


केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार पर आरोप लगाते हुये उन्होंने कहा कि कश्मीर मसले को हल करने के प्रति सरकार गंभीर नहीं है। सरकार की गलत नीतियों की वजह से आम कश्मीरी के मन में गुस्सा है मगर सरकार इसे गंभीरता से नहीं ले रही है। सरकार ने डेढ़ साल में इस संवेदनशील मसले के हल की कोई कोशिश नहीं की। पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की तारीफ करते हुए हैदराबाद के सांसद ने कहा कि राजनीतिक सूझबूझ और कूटनीति के धनी वाजपेयी अब तक इकलौते ऐसे प्रधानमंत्री रहे जिन्होंने कश्मीर मसले को हल करने में सबसे अधिक गंभीरता दिखाई। कश्मीर मसले का हल अटल बिहारी वाजपेयी के एजेंडे से ही हो सकता है। यह काम मोदी सरकार को करना होगा।