पेड़ में रस्सी से बांधकर 10 साल के मासूम को बुरी तरह पीटा, चंद डालियां तोड़ने की दी तालिबानी सजा, किशोर को पीटने का फोटो वायरल

punjabkesari.in Wednesday, Jul 09, 2025 - 04:42 PM (IST)

उन्नाव : उत्तर प्रदेश के उन्नाव जिले से दिल तोड़ने वाला मामला सामने आया है। यहां के एक 10 वर्षीय बच्चे को पेड़ में रस्सी से बांधकर पीटे जाने का फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। पेड़ की कुछ डालियां तोड़ने पर खेत मालिक ने उसे ये सजा दी है। 

पूरा मामला जिले के बांगरमऊ क्षेत्र के गोलुहापुर गांव का है। यहां का एक 10 वर्षीय बालक मंगलवार दोपहर बाद खेतों की ओर गया था। इसी दौरान खेलते हुए उसने एक खेत के किनारे खड़े यूके लिप्टस पेड़ की कुछ डालियां तोड़ दीं। किशोर को ऐसा करते खेत मालिक सुरेंद्र यादव ने पकड़ लिया। फिर उसे रस्सी से पेड़ से बांध दिया और उसकी जमकर पिटाई की। जिसकी फोटो खींच कर किसी ने सोशल मीडिया पर डाल दी। 

मामला सामने आने के बाद किशोर के पिता ने बांगरमऊ कोतवाली पहुंच कर पुलिस को मामले से अवगत कराया। पुलिस ने खेत मालिक को भी बुलाया। कोतवाली में ही दोनों पक्षों ने सुलह कर ली। कोतवाल चंद्रकांत सिंह ने बताया कि दोनों पक्षों ने सुलह कर ली है। फोटो के आधार पर खेत मालिक सुरेंद्र यादव का शांतिभंग में चालान किया गया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Purnima Singh

Related News

static