बिजनौर स्कूल में डरावना मंजर: क्लाशरूम में घुसा 3 मीटर लंबा जहरीला सांप, बच्चों में मची भगदड़; वन विभाग ने किया रेस्क्यू!

punjabkesari.in Thursday, Nov 13, 2025 - 02:07 PM (IST)

Bijnor News: उत्तर प्रदेश में बिजनौर जिले के ग्राम धर्मनगरी स्थित पीएम श्री कंपोजिट विद्यालय में बुधवार दोपहर एक डरावनी घटना सामने आई। लंच के समय जब बच्चे खेल रहे थे, तभी अचानक स्कूल के मैदान से एक तीन मीटर लंबा जहरीला सांप कक्षा में घुस गया। सांप को देखकर बच्चे डर के मारे इधर-उधर भागने लगे और पूरी जगह में भगदड़ मच गई। शोर सुनकर शिक्षक तुरंत बच्चों को सुरक्षित स्थान पर ले गए और उन्हें स्कूल भवन से दूर किया। घटना की सूचना विद्यालय प्रशासन ने खंड शिक्षा अधिकारी डॉ. प्रभात कुमार को दी। उन्होंने इस मामले में वन विभाग को भी जानकारी दी और मदद मांगी।

वन विभाग ने किया साहसिक रेस्क्यू
सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और दो प्रशिक्षित सर्प मित्रों के साथ सांप को पकड़ने की कोशिश की। करीब आधे घंटे की मशक्कत के बाद सर्प मित्रों ने सांप को सुरक्षित पकड़ लिया। पकड़ा गया सांप घोड़ा पछाड़ प्रजाति का बताया गया है। वन विभाग के अनुसार यह प्रजाति बेहद तेज और खतरनाक होती है। यह आमतौर पर घनी झाड़ियों या खेतों में रहती है और इसकी गति घोड़े से भी तेज होती है।

स्कूल सुरक्षा और साफ-सफाई की अहमियत
सांप के पकड़ लिए जाने के बाद बच्चों और स्कूल स्टाफ ने राहत की सांस ली। सौभाग्य से किसी को कोई चोट नहीं आई। वन विभाग ने बाद में स्कूल परिसर का निरीक्षण किया और उन संभावित स्थानों को बंद किया, जिससे भविष्य में फिर से ऐसी घटनाएं न हों। यह घटना एक बार फिर स्कूल परिसरों में सुरक्षा और सफाई की अहमियत को उजागर करती है। विशेषज्ञों का कहना है कि ग्रामीण क्षेत्रों में स्कूल के आसपास झाड़ियों की नियमित सफाई और निगरानी जरूरी है ताकि बच्चे सुरक्षित रह सकें।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Anil Kapoor

static