PM Modi के जन्मदिन पर मां गंगा को अर्पित की गई 75 मीटर लंबी चुनरी, काटा गया 75 किलो का केक

punjabkesari.in Thursday, Sep 18, 2025 - 10:41 AM (IST)

वाराणसी: धार्मिक नगरी काशी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 75वें जन्मदिन के अवसर पर नमामि गंगे के सदस्यों ने उनकी दीर्घायु के लिए मां गंगा की आरती की और उनकी तस्वीर के साथ प्रतीकात्मक रूप से सामने घाट पर 75 मीटर लंबी चुनरी अर्पित की। इस अवसर पर गंगा तट की सफाई कर प्रधानमंत्री मोदी के स्वच्छता को संस्कार के रूप में अपनाने के आह्वान को दोहराया गया। मां गंगा से प्रार्थना की गई कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश आत्मनिर्भर बने, सुशासन को बढ़ावा मिले और गरीब कल्याण के लिए सरकार की प्रतिबद्धता सुद्दढ़ हो।

PunjabKesari 
काटा गया 75 किलो का केक
पीएम मोदी के 75वें जन्मदिन पर भेलूपुर स्थित जलकल कार्यालय में महापौर अशोक कुमार तिवारी और जिलाधिकारी सत्येंद्र कुमार ने 75 किलोग्राम का केक काटा। इस मौके पर काशीवासियों को उपहार स्वरूप नगर निगम की ओर से 130 करोड़ रुपए की विकास परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण किया गया। महापौर अशोक कुमार तिवारी ने बताया कि नगर निगम द्वारा 130 करोड़ रुपए की विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया गया है। इनमें सड़क निर्माण, मरम्मत कार्य, जल निकासी, कुंडों का सौंदर्यीकरण और कुओं का पुर्नजीवित प्रमुख हैं। कुओं के पुर्नजीवित के लिए पांच करोड़ रुपये स्वीकृत किए गए हैं, और 513 कुओं को चिह्नित किया गया है। इसके अतिरिक्त, सचल पशु बंधन वाहन सहित कई अन्य योजनाओं का भी लोकार्पण किया गया।

PunjabKesari
प्रधानमंत्री की बनाई आकृति 

जिलाधिकारी सत्येंद्र कुमार ने कहा कि नगर निगम द्वारा काशी की पौराणिक महत्ता को संरक्षित करने के लिए कई योजनाएं शुरू की गई हैं, जिनमें तालाबों, कुंडों और कुओं का पुर्नजीवित करना शामिल है। प्रधानमंत्री के जन्मदिन के अवसर पर जलकल परिसर में सैंड आटिर्स्ट रूपेश सिंह, ऋतिक पासवान, आर्यन उपाध्याय, मोहन सिंह और अंशु कुमारी ने मिलकर रेत से स्वच्छता का संदेश देते हुए प्रधानमंत्री की आकृति बनाई, जिसका नाम ‘ग्रीन इंडिया और क्लीन इंडिया' रखा गया। इस आकृति के माध्यम से उन्होंने प्रधानमंत्री को शुभकामनाएं दीं।


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Pooja Gill

Related News

static