2 करोड़ की लागत से बना पुल नहर में पानी छोड़ने से ढहा

punjabkesari.in Monday, Dec 30, 2019 - 11:55 AM (IST)

बिजनौरः भ्रष्टाचार कहें या सरकारी अधिकारियों की घोर लापरवाही की करीब 2 करोड़ की लागत से बनाई जा रही संयुक्त पुल, सुल्तानपुर माइनर नहर में पानी छोड़ने के दो घंटे बाद ही मिट्टी के टीले की तरह ढह गया। पुल के धराशायी होते ही अधिकारियों में हड़कंप मच गया।

बता दें कि निर्माण के बाद से यह पुल अब तक दो बार टूट चुका है। संयुक्त पुल में अभी अप्रोच रोड का निर्माण होना बाकी था। मौके पर पहुंचे अफसर कमियों पर पर्दा डालने की कोशिश में लगे रहे। मामले की जांच की जा रही है। 

जलसेतु के पुल की लागत करीब दो से ढाई करोड़ रुपये थी। जलसेतु का कुछ ही हिस्सा गिरा है। यह पहले टूट चुका था, जिसकी मरम्मत कराई जा रही थी। पुल के गिरने की वजह क्षमता से अधिक पानी छोड़ना रहा।

 

Ajay kumar