गोण्डा: पारिवारिक कलह से परेशान देवर ने भाभी को तलवार से काटा, मां समेत चार लोगों को किया घायल

punjabkesari.in Sunday, Sep 06, 2020 - 10:42 AM (IST)

गोण्डा: उत्तर प्रदेश के गोण्डा नगर कोतवाली क्षेत्र में एक युवक ने कलह के चलते धारदार हथियार से भाभी की हत्या करने के बाद दो भतीजों और मां समेत चार को बुरी तरह घायल कर दिया। 

पुलिस अधीक्षक राज करन नय्यर नें बताया कि आवास विकास कालोनी के रहने वाले पंकज यादव ने देर रात पारिवारिक कलह के चलते आवेश मे आकर अपनी भाभी रेनू यादव पर धारदार हथियार से वार कर उसकी हत्या कर दी। बीच-बचाव के लिए आई उसकी मां, दो भतीजों अनुभव व आयुष सहित पड़ोसी राजनाथ शुल्क पर हमला कर घायल कर दिया और मौके से फरार हो गया।

उन्होनें बताया कि सभी घायलों के उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है। पुलिस ने फरार आरोपी की धरपकड़ के लिये चार टीमें लगायी हैं। उन्होंने बताया कि आरोपी अवसाद में था। पुलिस सभी बिंदुओं पर तफ्तीश कर रही है।

Umakant yadav