वाराणसी में फर्जी कोविड वैक्सीन का जखीरा बरामद, 5 गिरफ्तार

punjabkesari.in Wednesday, Feb 02, 2022 - 07:23 PM (IST)

वाराणसी: उत्तर प्रदेश पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) ने बुधवार को वाराणसी के लंका क्षेत्र से पांच लोगों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से चार करोड़ रूपये कीमत की फर्जी कोविड वैक्सीन बरामद की।   अपर पुलिस महानिदेशक एसटीएफ अमिताभ यश ने बताया कि एक सूचना के आधार पर एसटीएफ ने लंका थाना क्षेत्र के रोहित नगर में छापा मार कर फर्जी कोवीशील्ड और जाइकोव डी वैक्सीन के अलावा कोविड टेस्टिंग किट की बड़ी खेप बरामद की।  इस सिलसिले में राकेश थावानी,संदीप शर्मा,लक्ष्य जावा, शमशेर और अरूणेश विश्वकर्मा को गिरफ्तार किया गया है। राकेश,संदीप और अरूणेश वाराणसी के निवासी है जबकि लक्ष्य दिल्ली और शमशेर बलिया का रहने वाला है।  



उन्होंने कहा कि पूछताछ में राकेश थावानी ने बताया कि वह संदीप,अरूणेश और शमशेर की मदद से फर्जी वैक्सीन बनाता था जिसे देश के अलग अलग राज्यों में खपाने की जिम्मेदारी लक्ष्य जावा की थी। पुलिस अधिकारी ने बताया कि बदमाशों से पूछताछ जारी है जिसके आधार पर गिरोह के अन्य सदस्यों की तलाश की जायेगी। उन्होने बताया कि बरामद माल की कीमत करीब चार करोड़ रूपये आंकी गयी है।

Content Writer

Ramkesh