यूपी के पूर्व मंत्री के परिवार व समर्थकों पर, धोखाधड़ी, अपहरण व लूटपाट सहित कई धाराओं में मुकदमा दर्ज

punjabkesari.in Wednesday, Dec 07, 2022 - 05:25 PM (IST)

अमरोहा (मौ0 आसिफ) : उत्तर प्रदेश के अमरोहा जिले के सदर से सपा विधायक व पूर्व कैबिनेट मंत्री महबूब अली के दो बेटों, एक पुत्रवधू और दो समर्थकों के खिलाफ पुलिस ने धोखाधड़ी, घर में घुसकर शिकायतकर्ता का अपहरण, लूटपाट करने समेत कई गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। शिकायतकर्ता शाहनवाज ने आरोप लगाया कि 3 दिसंबर की शाम वह अपने घर पर मौजूद थे। तभी पूर्व एमएलसी परवेज अली, उनके भाई शाहनवाज अली, इकरार नगर निवासी समर्थक फरमान अली और मोहल्ला लकड़ा निवासी लईक मलिक घर में घुस आए। चारों ने हथियारों के बल पर डरा धमका कर अपहरण कर लिया

फर्जी वोटर कार्ड बनवा कर राजनीतिक लाभ उठाने का आरोप
अमरोहा नगर  के मोहल्ला सराय निवासी शाहनवाज ने 6 नवंबर को डीएम बीके त्रिपाठी को शिकायती पत्र देकर अलग-अलग तीन क्षेत्रों की मतदाता सूची में फर्जी वोटर कार्ड बनवा कर राजनीतिक लाभ उठाने का आरोप लगाया था। उन पर रजबपुर थाना क्षेत्र की ग्राम पंचायत शकरपुर समसपुर, नगर पालिका परिषद अमरोहा के वार्ड संख्या 9 दानिशमंदन और वार्ड संख्या 2 रामपुर घना की मतदाता सूची में फर्जी वोट होने का आरोप लगाया था। शिकायत के आधार पर प्रशासन ने मंत्री के परिवार के दो मतदाता सूची से वोट काट दिए थे। इस मामले में विधायक के बेटे व पूर्व एमएलसी परवेज अली ने डीएम न्यायालय में आपत्ति दर्ज कराई थी। जिसकी सुनवाई के बाद डीएम ने आपत्ति को खारिज कर दिया गया था।

विधायक के बेटे ने किया अपहरण
इस मामले में अब नया मोड़ आ गया है। शिकायतकर्ता शाहनवाज ने आरोप लगाया कि 3 दिसंबर की शाम वह अपने घर पर मौजूद थे। तभी पूर्व एमएलसी परवेज अली, उनके भाई शाहनवाज अली, इकरार नगर निवासी समर्थक फरमान अली और मोहल्ला लकड़ा निवासी लईक मलिक घर में घुस आए। चारों ने हथियारों के बल पर डरा धमका कर अपहरण कर लिया। इसके बाद उसे मोहल्ला दानिशमंदन स्थित अपनी कोठी में बंधक बनाकर रखा। इस दौरान आरोपियों ने कई कागजों और फोटो पर उसके हस्ताक्षर कराए और मोबाइल से उनके फोटो भी खींचे। पीड़ित ने आरोप लगाया कि पूर्व एमएलसी परवेज अली, उसके भाई शाहनवाज अली ने तमंचे के बल पर जेब में रखे कागजात और दो हजार रुपये लूट लिए। साथ ही शिकायत का खंडन तैयार कराने की बात कही है। पीड़ित ने अपने और परिवार के सदस्यों की जान को खतरा बताया है। किसी तरह आरोपियों के चंगुल से छूटने के बाद पीड़ित शाहनवाज ने मामले की शिकायत एसपी आदित्य लांग्हे से शिकायत दर्ज की। सीओ सिटी विजय कुमार राणा ने बताया कि मामले में विधायक के बेटे परवेज अली, शाहनवाज, परवेज अली की पत्नी नीलोफर, समर्थक फरमान अली और लाइक मलिक के खिलाफ धोखाधड़ी, घर में घुसकर अपहरण, लूटपाट, धमकी देने के आरोप में केस दर्ज किया है  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Prashant Tiwari

Recommended News

Related News

static