शामली: बीजेपी और निर्दलीय प्रत्याशियों की आपस में झड़प

punjabkesari.in Friday, Dec 01, 2017 - 12:08 PM (IST)

लखनऊ: निकाय चुनाव की मतगणना शुरू होने के साथ ही राजनीतिक दलों के कार्यकर्त्ताओं में झड़प का सिलसिला भी शुरू हो गया है। एेसा ही मामला शामली में देखने को मिला है, जहां मतगणना शुरू होते ही बीजेपी और निर्दलीय प्रत्याशियों की आपस में झड़प हो गई।

जानकारी के मुताबिक मामला जिले के नई मंडी स्थित मतगणना स्थल का है। जहां बीजेपी का पदाधिकारी मतगणना कर्मी के तौर पर लगाया गया है। जिसका निर्दलीय प्रत्याशी ने विरोध किया तो उसी बात की लेकर बीजेपी और निर्दलीय प्रत्याशियों की आपस में झड़प हो गई। प्रशासन ने मौके की नजाकत को समझते हुए दोनों प्रत्याशियों को बाहर खदेड़ दिया।

वहीं इस पूरे मामले पर जिलाधिकारी ने कहा कि ड्यूटी कम्प्यूटर द्वारा लगती है। ड्यूटी मैंने नहीं लगाई। आप इस बात पर शक मत कीजिए और अगर आपको कोई आपत्ति है तो आप आपत्ति दर्ज कराइए। अगर इस तरह से आप लोग झगड़ा करेंगे तो आपको बाहर का रास्ता दिखा दिया जाएगा।