पोलिंग बूथ पर पुलिसकर्मी और मतदाताओं में झड़प, आक्रोशित लोगों ने गाड़ी का तोड़ा शीशा

punjabkesari.in Sunday, May 12, 2019 - 02:08 PM (IST)

भदोहीः उत्तर प्रदेश में लोकसभा चुनाव के छठे चरण में 14 संसदीय सीटों के लिए मतदान जारी है। कुल 2.57 करोड़ मतदाता 177 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला करेंगे। 14 सीटों के लिए 16 जिलों में सुबह 7 बजे से वोटिंग हो रही है। 

वहीं इसी बीच भदोही कोतवाली क्षेत्र के उमरी पोलिंग बूथ पर पुलिसकर्मी और मतदाताओ में झड़प हो गई। झड़प में आक्रोशित लोगों ने एक गाड़ी का शीशा भी तोड़ दिया।  जिसके बाद बूथ पर भारी पुलिस बल तैनात किया गया है।

छठें चरण में जिन सीटों के लिए मतदान हो रहा है उनमें उनमें सुल्तानपुर, प्रतापगढ़, फूलपुर, इलाहाबाद, अंबेडकरनगर, श्रावस्ती, डुमरियागंज, बस्ती, संतकबीरनगर, लालगंज, आजमगढ़, जौनपुर, मछलीशहर और भदोही शामिल हैं।  

इससे पहले सुल्तानपुर से प्राप्त रिपोर्ट के मुताबिक क्षेत्र के इसौली विधानसभा क्षेत्र के मायंग मतदान केंद्र पर भाजपा प्रत्याशी मेनका गांधी और सपा-बसपा गठबंधन प्रत्याशी चन्दभद्र सिंह उर्फ सोनू के बीच कहासुनी हो गई थी। इस पर सोनू के समर्थक नारेबाजी करने लगे। घटना की जानकारी मिलने पर जिला प्रशासन का अमला मौके पर पहुंचा और मामला शांत कराया।

Ruby