राम मंदिर निर्माण के लिए मिर्जापुर से पत्थरों की पहली खेप पहुंची अयोध्या, संतों ने किया स्वागत

punjabkesari.in Wednesday, Jul 07, 2021 - 05:48 PM (IST)

अयोध्या: राम मंदिर निर्माण के लिए मिर्जापुर से पत्थरों की पहली खेप अयोध्या पहुंच चुकी है। इस दौरान साधु-संतों ने मिर्जापुर से पत्थरों को लेकर पहुंचे ट्रक का भव्य स्वागत किया। ट्रक से 16 घन फुट के 30 पीस पत्थर पहुंचे है। वहीं माना जा रहा है कि अब मंदिर निर्माण में तेजी आएगी। 

बता दें कि मंदिर निर्माण के लिए ट्रस्ट ने कई कंपनियों के साथ समझौता किया है। लार्सन एंड टुब्रो लिमिटेड को श्री राम मंदिर के निर्माण परिकल्पना एवं निर्माण हेतु नियुक्त किया गया है। इसके अलावा मंदिर क्षेत्र में तीर्थयात्रियों के लिए संबद्ध सेवाओं/सुविधाओं के विकास के लिए क्षेत्र को विकसित करने के लिए टाटा कंसल्टिंग इंजीनियर्स को प्रोजेक्ट मैनेजमेंट कंसल्टेंसी और डिजाइन एंड इंजीनियरिंग के साथ ट्रस्ट का समझौता हुआ है। मंदिर निमार्ण में लाल बलुआ पत्थरों का प्रयोग किया जाएगा। जो पत्थर मिर्जापुर से आ रहे हैं। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramkesh

Recommended News

Related News

static