बर्फ खरीदने को लेकर हुआ विवाद, दबंगों ने एक ही परिवार के 3 लोगों पर फेंका तेजाब

punjabkesari.in Saturday, Jun 02, 2018 - 01:24 PM (IST)

बुलन्दशहरः उत्तर प्रदेश में बुलंदशहर के गुलावठी क्षेत्र में बर्फ खरीदने को लेकर हुए विवाद में हमलावरों ने बर्फखाने के मालिक के घर धावा बोलकर उसके परिवार पर एसिड फेंक दिया जिससे तीन लोग गंभीर रूप से झुलस गए।  

पुलिस के अनुसार कस्बा गुलावठी के धौलाना बस स्टैण्ड के पास पूर्व सभासद बिसमिल्ला बेगम का बर्फखाना तथा दूध की डेरी है। कल शाम मोटरसाइकिन सवार युवक वहां आया और बर्फ खरीदने को लेकर कर्मचारी दानिश से उसका विवाद हो गया।

कुछ देर बाद वह युवक अपने कुछ साथियों को लेकर वहां आया। वे अपने साथ लाठी, डंडे, तलवार लेकर आे थे। युवकों ने बर्फखाने के मालिक के घर में घुसकर उनके परिवार पर दूध की डेरी पर जांच के लिए रखा तेजाब उठाकर फेंक दिया।

एसिड के हमले में उसकी पत्नी शाहना, बेटा आजाद और दानिश झुलस गए। घायलों को सीएचसी में भर्ती कराया गया जहां से उन्हे हायर मेडिकल सेंटर के लिए रैफर कर दिया गया है।  पुलिस ने इस मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। मामले की छानबीन की जा रही है। 

Ruby