गाजियाबाद में ADM पर क्रिकेट के बल्ले से हुआ हमला, पकड़ा गया एक आरोपी

punjabkesari.in Monday, Mar 02, 2020 - 04:01 PM (IST)

गाजियाबादः गाजियाबाद में एक अपर जिलाधिकारी (एडीएम) पर रविवार को क्रिकेट के बल्ले से हमला किया गया, जिसमें वह घायल हो गए। पुलिस ने यह जानकारी दी। हमलावर की पहचान सेना के पूर्व जवान जसबीर सिंह के रूप में की गई है। आरोपी को हिरासत में ले लिया गया है।

जिलाधिकारी अजय शंकर पांडे ने संवाददाताओं को बताया कि मदन सिंह गर्बयाल शाम करीब सात बजे जब टहलने के लिए निकले थे, तब उनपर यह हमला हुआ। उन्होंने कहा, ‘‘हमला राज नगर के सेक्टर 14 में विश्वनाथ पार्क में हुआ।'' पुलिस मामले की जांच कर रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Tamanna Bhardwaj

Related News

static