महंत नरेंद्र गिरि की मौत मामले में आया नया मोड, मौत से एक दिन पहले मठ में आयी थी बड़ी रकम

punjabkesari.in Wednesday, Sep 29, 2021 - 02:11 PM (IST)

प्रयागराज: महंत नरेंद्र गिरि की संदिग्ध परिस्थितियों की मौत मामले में सीबीआई हर बिंदुओं पर जांच कर रही है उसके बावजूद भी महंत की मौत का राज अभी भी रहस्यमय बना हुआ है। बताया जा रहा है कि महंत की मौत से पहले हरिद्वार से बड़ी रकम मठ के अंदर आई थी। इसे लेकर भी जांच की जा रही ही है । आशंका जताई जा रही है कि कहीं मौत की वजह मठ के अन्दर आने वाली रकम तो नहीं है।  आखिर इतनी बड़ी रकम मठ में किसने भेजी है। क्यों भेजी गई। इसे लेकर भी अनेक जानकारियां जुटाई जा रही है। बताया जा रहा है कि महंत नरेंद्र गिरि अपने कमरे में किसी को नहीं बुलाते थे। उनके अनुयायियों के लिए अलग से अतिग्रह कक्ष है जहां आने वाले अतिथियों एवं सेवादारों से  महंत नरेंद्र गिरि मुलाकात करते थे। फिलहाल सीबीआई महंत से जुड़ी हर पहलू पर बारीकी से जांच कर रही है।

बता दें कि महंत अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत नरेंद्र गिरि मौत मामले में सीबीआई ने आनंद गिरि, आद्या तिवारी, संदीप तिवारी को सात की रिमांड पर ली है। उन लोगों से अलग- अलग इस मामले में पूछताछ की है।  तमाम सवाल के जवाब में आनंद गिरि कभी खामोश हो जाते तो कभी गोलमोल जवाब देते। इस पर सीबीआई के अफसरों ने कहा कि घुमाइए नहीं, साफ-साफ बताइए ‘छोटे महाराज’। जो पूछा जा रहा है उसी के बारे में बताइए। अफसरों ने कहा धैर्य बनाए रखिए। जितना पूछा जा रहा है, उतना बताया जाना है। फिलहाल अभी महंत की मौत अभी भी रहस्यमय बनी हुईहै। अब देखना कि सीबीआई किस निष्कर्ष पर पहुंचती है। 

Content Writer

Ramkesh