अलीगढ़ के एक परिवार का दावा, गीता ही है उनकी लापता डॉली

punjabkesari.in Wednesday, Oct 28, 2015 - 06:53 PM (IST)

अलीगढ़ : उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ जिले में दूरदराज के गांव के एक परिवार ने आज दावा किया कि पाकिस्तान से लौटी गीता उनकी बेटी है। गीता करीब एक दशक पहले अपने अभिभावकों से अलग हो गई थी। वह न तो बोल सकती है और न ही सुन सकती है। अतरौली तहसील के उतरा गांव के निवासी बहुल सिंह ने कहा कि मूक बधिर गीता उनकी बेटी डॉली है और वह इसे साबित करने के लिए डीएनए परीक्षण को तैयार हैं। सिंह ने कहा कि डॉली 11 नवंबर 2000 को लापता हो गई थी और इस संबंध में बरला थाने में एक मामला दर्ज कराया गया था। 
 
बहुल सिंह के पुत्र नरिन्दर सिंह ने संवाददाताओं से कहा कि वह तीन बहन और एक भाई थे। नरिन्दर ने कहा कि उस दिन पूरा परिवार डॉली को छोड़कर तीर्थयात्रा पर गया था और वह गुस्से में घर से चली गई, फिर कभी नहीं लौटी।  इसके पहले प्रतापगढ़ के एक गांव के एक परिवार ने दावा किया था कि गीता उनकी सविता है जो 12 साल पहले बिहार से लापता हो गई थी। परिवार ने भी कहा था कि वह डीएनए परीक्षण के लिए तैयार है।