बहराइच में चंद घंटों की बारिश बनी मुसीबत, तालाब बना मेडिकल कॉलेज

punjabkesari.in Sunday, Jul 18, 2021 - 04:33 PM (IST)

बहराइच: उत्तर प्रदेश के बहराइच शहर में चंद घंटों की बारिश ने मेडिकल कॉलेज अस्पताल की व्यवस्था की पोल खोल दी। दरअसल पूरे देवीपाटन मंडल में यही एक मेडिकल कॉलेज जो कि बहराइच में है, यहां के हालात यह हैं कि चंद घंटों की बारिश में ही यह तालाब बन गया। जिससे जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया और वार्डों के बाहर पैथोलॉजी में मेडिकल कॉलेज में हर जगह सिर्फ पानी ही पानी नजर आया।

सरकार द्वारा कई बार जल निकासी सिस्टम बनाने वह नालों की मरम्मत कराने के लिए सरकार से मोटा बजट लिया जा चुका है, लेकिन चंद घंटों की बारिश ने मेडिकल कॉलेज प्रशासन के दावों की पोल खोल कर रख दी। मेडिकल कालेज में आने जाने वाले मरीज और तीमारदार घुटनों तक पानी में डूब कर अंदर जाते दिखाई दिए। दरअसल जहां एक तरफ कोविड-19 को लेकर साफ सफाई के ख्याल रखने के निर्देश दिए जा रहे हैं तो वहीं मेडिकल कालेज में भरा यह पानी कहीं ना कहीं संक्रमण को दावत दे रहा है। हालांकि इसके बावजूद भी मेडिकल कॉलेज प्रशासन ने चुप्पी साध रखी है। 
 

Content Writer

Tamanna Bhardwaj