पार्किंग में मोटरसाइकिल खड़ी करने को लेकर दो पक्षों के बीच हुई मारपीट, 60 वर्षीय व्यक्ति की गई जान, 4 सगे भाई गिरफ्तार

punjabkesari.in Thursday, Aug 18, 2022 - 08:34 PM (IST)

भदोही: जिले के औराई थाना क्षेत्र में मोटरसाइकिल खड़ी करने को लेकर दो पक्षों के बीच हुई मारपीट में एक व्यक्ति की जान चली जाने के मामले में पुलिस ने बृहस्पतिवार को चार सगे भाइयों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।

पुलिस क्षेत्राधिकारी राम लखन मिश्रा ने कहा कि चार सगे भाइयों- नियाज अली, अब्दुल रहमान, मुमताज अली और मुश्ताक अली को इस मामले में गिरफ्तार किया गया है। मोहम्मदपुर में मंगलवार की देर शाम दो पक्षों के बीच जबरदस्त मारपीट हुई थी जिसमें दोनों पक्षों से 11 लोग घायल हुए थे जिन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था। लेकिन घायल 60 वर्षीय मोहम्मद कासिम की मृत्यु हो गई थी।

गंभीर रूप से घायल दो लोगों को वाराणसी के एक अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया था। इस मामले में कासिम के भतीजे द्वारा इन 4 लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Mamta Yadav

Related News

Recommended News

static