पैसे के बंटवारे को लेकर शादी समारोह में झगड़ा, ढोल वाले की गोली मारकर हत्या

punjabkesari.in Friday, Feb 09, 2018 - 05:13 PM (IST)

गाजियाबादः उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में एक शादी समारोह में पैसे के बंटवारे को लेकर ढोल और बैंड वालों के बीच झगड़ा हो गया, जिसमें ढोल वाले की गोली मारकर हत्या कर दी गई। इस मामले में पुलिस ने 2 लोगों को हिरासत में लिया है।

पुलिस अधीक्षक आकाश तोमर ने बताया कि गुरुवार रात थाना इंदिरापुरम क्षेत्र के वसुंधरा इलाके में एक शादी समारोह के दौरान वर पक्ष की तरफ से पैसे लुटाए जा रहे थे। पैसों के बंटवारे को लेकर ढोल और बैंड वालों के बीच विवाद हो गया और देखते ही देखते विवाद इतना बढ़ गया कि बैंड वाले ने तमंचा निकालकर ढोल वाले को गोली मार दी। आसपास के लोग घायल को उठाकर पास के निजी अस्पताल ले गए जहां उसे मृत घोषित कर दिया।

तोमर ने बताया कि मृतक का नाम अबरार (28) है। वह बागपत जिले के खेकड़ा का निवासी था। पुलिस ने गोली चलाने वाले 2 आरोपियों को हिरासत में ले लिया है। मौके से एक तमंचा बरामद किया है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है।