लखनऊ: झोपड़ी में आग लगने से एक ही परिवार के चार सदस्यों की जलकर मृत्यु

punjabkesari.in Saturday, Dec 10, 2016 - 11:36 AM (IST)

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में लखनऊ के तालकटोरा क्षेत्र में आज तड़के एक झोपडी में आग लगने से एक ही परिवार के चार सदस्यों की जलकर मृत्यु हो गई। 

पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि तड़के करीब तीन बजे तालकटोरा इलाके के सेक्टर 13 स्थित क्षत्रियमल मैरिज हाल के पास सरकारी जमीन पर पडी झोपड़पट्टी में प्रेम पण्डित की झोपडी में आग लग गई। हादसे में प्रेम पण्डित की पत्नी रत्ना (45) पुत्री बबली (14), प्रियंका (12) और आठ वर्षीय पुत्र सुधीर की झुलसकर मृत्यु हो गई। उन्होंने बताया कि इस घटना में रसीद अहमद, सुनील, इरफान और बाबू उर्फ जुम्मन की भी झोपडी जल गई।

सूचना पर दमकल की दो गाडिय़ों को बुलाकर आग बुझाई गयी। उन्होंने बताया कि अलाव जलाने की वजह से यह हादसा हुआ। आग लगने के बाद सभी लोग भाग गये लेकिन बाद में पता चला कि प्रेम पण्डित के पत्नी और बच्चे झोपडी के भीतर जली अवस्था में मिले। उन्होंने बताया कि सभी झोपडी पॉलीथीन से बनी थीं। आग से हुई क्षति का आकलन किया जा रहा है। शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए गये हैं। 

UP News की अन्य खबरें पढ़ने के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें