कार में दोस्तों संग छलका रही थी जाम, दरोगा बोला- गलत काम, सुन बौखलाई महिला प्रोड्यूसर; SI की वर्दी फाड़ी, पुलिसकर्मियों को चप्पल से पीटा, दातों से काटा

punjabkesari.in Thursday, Nov 13, 2025 - 02:36 PM (IST)

लखनऊ : यूपी की राजधानी लखनऊ से एक अजब गजब मामला प्रकाश में आया है। यहां एक लड़की अपने तीन दोस्तों के साथ कार में बीयर पी रही थी। तभी अचानक पुलिस वहां पहुंच गई और उसे रोकते हुए कहा कि ये गलत बात है। इस बात पर युवती इतना चिढ़ गई कि उसने दरोगा के साथ मारपीट कर डाली। इतना ही नहीं महिला सिपाहियों पर चप्पल चला दी और दांत से कांट लिया। जैसे तैसे महिला सिपाहियों ने युवती को पकड़ा और थाने ले आई। 

तफ्सील से जानें पूरा मामला 
पूरा मामला लखनऊ के नाका हिण्डोला थाना क्षेत्र का है। यहां सोमवार-मंगलवार की दर्मियानी रात पुलिस गश्त के दौरान चार लोगों ने हंगामा खड़ा कर दिया। पुलिस टीम ने जब बीच सड़क पर खड़ी ऑल्टो की जांच की, तो उसमें एक महिला और तीन पुरुष बीयर पार्टी करते मिले। वहीं रोक-टोक पर महिला भड़क गई और पुलिस टीम के साथ बदसलूकी शुरू कर दी। महिला ने एसआई अमजद अली की कॉलर पकड़कर वर्दी फाड़ने की कोशिश की, जिससे उनकी शर्ट की बटन टूट गई। स्थिति बिगड़ने पर महिला को काबू करने के लिए लेडी कॉन्स्टेबलों को मौके पर बुलाया गया। फिर जैसे-तैसे महिला को थाने ले जाया गया। वहां भी उसका हंगामा जारी रहा। उसने पुलिसकर्मियों को जमकर गाली दी और चप्पल से मारपीट भी की। 

पुलिसकर्मियों का हाथ दातों से काटा
थाने में मौजूद लेडी कॉन्स्टेबल रानी वर्मा, शशि देवी, किरण और फरहीन रिजवी ने किसी तरह उसे काबू में किया। इस दौरान महिला ने फरहीन रिजवी और किरण के हाथ में दांत से काट लिया। जिसके बाद घायल कॉन्स्टेबलों को बलरामपुर अस्पताल भेजा गया है। पुलिस ने आरोपियों को थाने लाकर पूछताछ की। पूछताछ में महिला ने अपना नाम फिल्म लाइन प्रोड्यूसर मानसी पांडेय बताया है। पूछताछ के बाद पुलिस ने उन्हें थाने से ही जमानत दे दी थी।  

मिली जानकारी के मुताबिक, मानसी पांडेय लखनऊ में बॉलीवुड फिल्मों और वेब सीरीज़ की शूटिंग कराती है। उसने जबरिया जोड़ी और ठुकरा के मेरा प्यार जैसे प्रोजेक्ट्स की शूटिंग में लोकल लाइन प्रोड्यूसर के तौर पर काम किया है।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Purnima Singh

static