सपा नेता के होटल में युवती से गैंगरेप ? गला घोंटकर की गई हत्या, दरोगा के बेटे ने कांड को दिया अंजाम
punjabkesari.in Sunday, Apr 27, 2025 - 02:30 PM (IST)

प्रतापगढ़ : यूपी के प्रतापगढ़ में सपा नेता के होटल में प्रेमी संग ठहरी 21 वर्षीय युवती की गला घोंटकर हत्या कर दी गई। इसके बाद आरोपित कमरे में ताला लगाकर मौके से भाग निकला। घटना का पता देर रात कई घंटे बाद चला। इस घटना में दादा की तहरीर पर सामूहिक दुष्कर्म करके हत्या करने का केस शनिवार को दर्ज किया गया है। युवती को होटल में लेकर जाने वाले प्रेमी समेत तीन आरोपितों पर एफआईआर दर्ज की गई है। मुख्य आरोपित अभिषेक रिटायर्ड दारोगा का बेटा है। बता दें कि शव का पोस्टमार्टम वीडियोग्राफी और मेडिकल पैनल से कराया गया। वहीं दुष्कर्म की जांच के लिए स्लाइड और युवती के अंत: वस्त्र को प्रयोगशाला भेजा गया।
तफ्सील से जानें पूरा घटनाक्रम
गौरतलब है कि यह होटल सपा नेता अश्विनी सोनी का है। जोकि सिटी प्राइम रेजिडेंसी भंगवा चुंगी चौराहे के पास नया माल गोदाम रोड पर स्थित है। शुक्रवार सुबह करीब सवा 10 बजे वहां एक युवक और युवती आए। फिर दोपहर करीब ढाई बजे युवक कमरे को बंद करके कहीं चला गया। रात करीब साढ़े नौ बजे होटल की सफाई के दौरान सफाईकर्मी ने कमरा नंबर-204 की घंटी बजाई तो कोई नहीं निकला। जिसपर उसने ध्यान से देखा तो कमरा बाहर से बंद मिला। जिसकी जानकारी सफाईकर्मी ने मैनेजर को दी। मैनेजर ने दूसरी चाबी से कमरे को खुलवाया। कमरे का नजारा देखकर सभी के होश उड़ गए। होटल कर्मी अवाक रह गए। युवक के साथ आई युवती बिस्तर पर पड़ी थी। उसके गले में दुपट्टा बंधा हुआ था।
अश्वनी सोनी ने पुलिस को दी जानकारी
मामले की जानकारी होटल मालिक अश्वनी सोनी ने भंगवा चुंगी पुलिस को दी। कुछ ही देर में पुलिस आ गई। फिर सीओ शिवनारायण व स्वाट टीम ने जांच शुरू कर दी। रात 11 बजे पुलिस अधीक्षक डा. अनिल कुमार भी मौके पर पहुंचे। होटल के कर्मियों से पूछताछ की गई। होटल के रिकॉर्ड और सीसीटीवी फुटेज चेक किए गए। शनिवार दोपहर बाद पोस्टमार्टम रिपोर्ट में गला कसने से मौत की पुष्टि हुई।
मृतिका के दादा ने नामजद दर्ज कराया केस
मृतिका के दादा ने नामजद केस दर्ज कराया है। उन्होंने मुख्य आरोपित अभिषेक पुत्र करमचंद पहाड़पुर गजेहड़ा देल्हूपुर के साथ ही अभय पाल उर्फ जैकी पुत्र शेष नारायण तौंकलपुर देल्हूपुर और आर्यन पर धारा 61(2), 70 (1), 103 (1) में केस दर्ज कराया है। पुलिस द्वारा आरोपितों को पकड़ने के लिए चार टीमें बना दी गई हैं।