भीषण हादसा: गुजरात से केदारनाथ जा रहे  थे 5 दोस्त, फ्लाईओवर से नीचे गिरी तेज रफ्तार कार.... 4 की मौके पर मौत

punjabkesari.in Tuesday, Jul 01, 2025 - 12:43 PM (IST)

Muzaffarnagar News: उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले में बीते सोमवार को एक बड़ा हादसा हो गया। जहां पानीपत-खटीमा राष्ट्रीय राजमार्ग (नेशनल हाईवे) पर एक इनोवा कार तेज रफ्तार में अनियंत्रित होकर फ्लाईओवर से नीचे गिर गई। इस हादसे में कार में सवार 5 दोस्त गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और सभी घायलों को तुरंत इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। इलाज के दौरान 4 युवकों की मौत हो गई, जबकि 1 युवक की हालत अभी भी नाजुक बनी हुई है।

गुजरात से जा रहे थे केदारनाथ
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, इनोवा कार में सवार सभी युवक गुजरात के गांधीनगर जिले के रहने वाले थे। वे एक साथ केदारनाथ दर्शन के लिए निकले थे। रास्ते में मुजफ्फरनगर के छपार थाना क्षेत्र के पास हादसा हो गया। मरने वाले 4 युवकों के नाम हैं – अमित, भरत, कर्ण और विपुल। पांचवां युवक जिगर अभी भी गंभीर रूप से घायल है और उसका इलाज अस्पताल में चल रहा है।

SSP ने दी जानकारी
मुजफ्फरनगर के एसएसपी संजय कुमार वर्मा ने बताया कि इनोवा कार बहुत तेज रफ्तार में थी और अनियंत्रित होकर फ्लाईओवर से नीचे गिर गई। कार में कुल 5 लोग सवार थे। 4 की इलाज के दौरान मौत हो गई और एक युवक गंभीर रूप से घायल है। सभी युवक गुजरात के रहने वाले हैं। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और हादसे की जांच शुरू कर दी गई है।

पुलिस कर रही जांच
पुलिस अब यह जानने की कोशिश कर रही है कि हादसे की असली वजह क्या थी – क्या गाड़ी की रफ्तार ज्यादा थी, ड्राइवर को झपकी आई थी या किसी और कारण से यह हादसा हुआ। आगे की जानकारी मिलने के बाद मामले में और खुलासे हो सकते हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Anil Kapoor

Related News

static