50 हजार का इनामी हिस्ट्रीशीटर गिरफ्तार, यूपी के इन जिलों में व्याप्त था आतंक

punjabkesari.in Thursday, Jul 23, 2020 - 09:06 AM (IST)

लखनऊः उत्तर प्रदेश की पीजीआई पुलिस ने फर्जी उत्तराधिकारी बनकर जमीन हड़पने एवं हत्या आदि के मामलों में वांछित चल रहे 50 हजार रुपये के इनामी हिस्ट्रीशीटर को आज शाम गिरफ्तार कर लिया। पुलिस प्रवक्ता ने यहां यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि पीजीआई पुलिस ने भरत दास उर्फ राम नेवाज सिंह को आज शाम दीनदयाल सिंचाई पार्क के पास से गिरफ्तार कर लिया। उन्होंने बताया कि इस जालसाज के खिलाफ लखनऊ,फतेहपुर और सुल्तानपुर आदि जिले में जमीन हड़पने ,हत्या आदि के कई मामले दर्ज हैं। इसकी गिरफ्तारी पर 50 हजार रुपये का इनाम घोषित है।

उन्होंने बताया कि इस धोखेबाज ने फतेहपुर, सुल्तानुपर लखनऊ के चौक इलाके में सोमेनदास अखाड़ा उदासीन नानक मठ चौक के पूर्व महंत की मृत्यु के बाद फर्जी उत्तराधिकारी बनकर आश्रम की जमीन को अपने साथियों के साथ फर्जी आईडी बनाकर जबरन कब्जा किया।

इसने पीठासीन महंत की हत्या करना के अलावा साक्षियों की हत्या करने के अलावा लोगों में भय पैदा करने आदि के आरोप हैं। यह अलग-अलग फर्जी नाम रखता था। यह फतेहपुर जिले का हिस्ट्रीशीटर है।

 

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Author

Moulshree Tripathi

Recommended News

Related News

static