अस्पताल कर्मी ने किशोरी से की छेड़छाड़, जांच कराने के लिए गई थी हॉस्पिटल...शिकायत दर्ज
punjabkesari.in Tuesday, May 27, 2025 - 02:14 PM (IST)

नोएडा: यूपी में नोएडा के एक बाल रोग अस्पताल में एक कर्मचारी ने जांच के दौरान 16 वर्षीय किशोरी से कथित तौर पर छेड़छाड़ की। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी।
पुलिस ने बताया कि आरोपी को हिरासत में ले लिया गया है। उसने बताया कि घटना सोमवार को सेक्टर-20 थाना क्षेत्र में सेक्टर-30 स्थित सुपर स्पेशयलिटी बाल चिकित्सालय एवं पोस्ट ग्रेजुएट शिक्षण संस्थान की है। पुलिस के एक प्रवक्ता ने शिकायत के हवाले से बताया कि ईसीजी करने के दौरान अस्पताल के कर्मचारी शोभित शर्मा ने किशोरी से छेड़छाड़ की। उन्होंने बताया कि आरोपी के खिलाफ प्रासंगिक धाराओं में मामला दर्ज कर उसे हिरासत में ले लिया है।
पुलिस कार्रवाई से आक्रोशित अस्पताल के कर्मचारियों ने मंगलवार को संस्थान के परिसर में जमकर हंगामा किया और आरोप लगाया कि किशोरी तकनीशियन को झूठे मामले में फंसा रही है। प्रवक्ता ने कहा, ‘‘सीसीटीवी फुटेज और साक्ष्य जुटाए जा रहे हैं जिसके आधार पर कार्रवाई की जाएगी।''