निकाय चुनाव खत्म होेते ही UP में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, 68 PPS अफसर इधर से उधर

punjabkesari.in Thursday, Dec 07, 2017 - 04:04 PM (IST)

लखनऊः उत्तर प्रदेश के निकाय चुनाव खत्म होते ही पुलिस प्रशासन में फेर-बदल हुआ है। बता दें कि निकाय चुनावों के दौरान राज्य निर्वाचन आयोग ने किसी भी प्रकार के ट्रांसफर और पोस्टिंग पर रोक लगा रखी थी। अब निकाय चुनावों के बाद 68 पुलिस अधिकारियों का ट्रांसफर कर दिया है।

बता दें कि सरकार ने 68 पुलिस अधिकारियों का ट्रांसफर किया है। यह सभी प्रांतीय पुलिस सेवा (पीपीएस) के अधिकारी हैं। इसमें मुरादाबाद, महारागंज, फतेहपुर, बरेली, उन्नाव, झांसी, गोंडा, गाजियाबाद समेत कई दर्जनों जिले के अधिकारी बदले गए हैं।

यूपी में पहले निकाय चुनावों के चलते राज्य निर्वाचन आयोग ने किसी भी प्रकार के ट्रांसफर और पोस्टिंग पर रोक लगा रखी थी। 1 दिसंबर को चुनावों का रिजल्ट जारी होने के बाद से आर्दश आचार संहिता खत्म हो गई थी। इसी क्रम में गुरुवार को योगी सरकार ने बड़ा फेर-बदल किया है। सूत्रों की मानें तो इसी हफ्ते कई और जिला अधिकारियों के ट्रांसफर होने हैं। जिनकी लिस्ट भी जल्द जारी होगी।