रामपुर में एक नेता का एकाधिकार होगा खत्म: योगी

punjabkesari.in Sunday, Feb 04, 2018 - 10:37 AM (IST)

रामपुर: प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सपा के कद्दावर नेता आज़म खान का नाम लिए बिना कहा कि कुछ लोग चाहते हैं कि रामपुर में उनका एकाधिकार खत्म न हो, लेकिन अब ऐसा नहीं होगा।

योगी नगर के फिजिकल कॉलेज मैदान में आयोजित समारोह को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि जिन लोगों ने यहां के दलितों और व्यापारियों को लूटा है, सरकार ऐसे तत्वों से सख्ती से निपटेगी। इस अवसर पर उन्होंने 2100 दिव्यांगों को ट्राईसाइकिलें भी बांटीं। उन्होंने कहा कि कुछ लोग चाहते हैं कि रामपुर में उनका एकाधिकार खत्म न हो। अब ऐसा नहीं होगा।

उन्होंने कहा कि जिन दिव्यांगों के राशन कार्ड और पेंशन नहीं है, उनके राशन कार्ड जल्द बनाए जाएंगे तथा पेंशन का लाभ दिया जाएगा। इसकी जिम्मेदारी अधिकारियों की होगी। रामपुर में बंद चीनी मिल चलवाने में आने वाली बाधाओं को दूर किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि दिव्यागों की समस्याओं को खत्म किया जाएगा। उनकी दिव्यांगता खत्म करने और उपकरणों के सहारे हम इन्हें मुख्य धारा में जोड़ेंगे।